आजमगढ़ :योग मंच द्वारा योगाचार्य देव विजय यादव के सानिध्य में जनपद के हर घर के लोगों को स्वस्थ व निरोगी जीवन जीने के लिए योग के प्रति हर दिन जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को जनपद के अंजान शहीद स्थित विभिन्न गांव के लोगों को रवि प्रकाश यादव द्वारा गांव के लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं से रूबरू कराया गया और उन्हें प्रतिदिन योगाभ्यास और प्राणायाम करने के लिए जागरुक किया गया इसके साथ ही रेडियो के माध्यम से जनपद के विभिन्न हिस्सों में योग को पहुंचाने के लिए अनजान सहित स्थित सामुदायिक रेडियो केंद्र पर स्टूडियो प्रमुख सुनील यादव और रवि प्रकाश यादव के बीच योग और प्राणायाम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें रवि प्रकाश यादव ने बताया कि योग और प्राणायाम किसी अच्छे योग शिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में करना चाहिए और सम्भवतः सूर्योदय से पहले करना चाहिए योग और प्राणायाम के भीतर इतनी शक्ति है कि व्यक्ति को पूरा जीवन निरोगी रख सकता है योग लोगों को जोड़ने का काम करता है, योग से व्यक्ति के भीतर सदाचार की भावना उत्पन्न होती है, योग से व्यक्ति की पूरी जीवन शैली बदल जाती है, इस मौके पर सोनू यादव जय श्री यादव सर्वेश दीपचंद इत्यादि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment