आजमगढ़: स्वामी विवेकानंद सामाजिक संस्थान द्वारा सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने भारतीय सभ्यता और परंपरा के अनुरूप एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इसके बाद संस्था के स्मारिका का विमोचन कर विभिन्न विद्यालय के बच्चों में पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न संगठन के लोगों को समाज सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment