.

.

.

.
.

चीनी मिल सठियाँव::पर्ची को लेकर किसानों ने गन्ना अधिकारी और गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप

शाहगढ़/आजमगढ़: दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियाँव में पुरानी पर्ची पर तौल कराने को लेकर सोमवार को अपराह्न किसान और प्रबंधन तन्त्र आमने सामने आ गए। आरोप है कि मुख्य गन्ना अधिकारी ने अपने गार्ड व सुरक्षाकर्मियों से किसानो पर हमला करवा दिया। जिसमें दो कृषक घायल हो गए। चीनी मिल सठियाँव में सोमवार को महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से दो किसान लालजी पुत्र हीरा प्रसाद व लाले पुत्र गुफ्तार गन्ना लेकर पहुंचे। इन दोनो कृषको की गन्ना आपूर्ति तिथि 19 जनवरी को निर्धारित है। जिस पर तौल लिपिक ने वजन करने से मना कर दिया। दोनो मुख्य गन्ना अधिकारी से मिलने गेस्ट हाउस गये। आरोप है कि उन्होंने घंटे भर रोकने के बाद आफिस में मिलने को बोला। साढ़े दस बजे किसान आफिस पहुंचे तब प्रधान प्रबंधक बी.के अबरोल से मिलने को कहा गया। वहा पहुंचने पर जीएम ने सी ओ मिलने की बात कही। बतादे कि पुरानी पर्ची पर गन्ना तौल कराने वालो की संख्या दो दर्जन से अधिक थी। हिलाहवाली देख किसान गन्ना उतारने वाले क्रेन तक पहुंचकर उसे रोक दिए। सूचना मुख्य गन्ना अधिकारी तक पहुंची। पुलिस को खबर करते हुए वो मौके पर पहुंचे। आरोप है की प्रत्यारोप के बीच सुरक्षा में लगे कर्मचारियो ने मार पीट चालू कर दी। जिसमें लालजी व लाले घायल हो गए। किसानो की पिटाई का समाचार अन्य कृषको को मिला तो वह आक्रोशित होकर पुन: हंगामा करने लगे। इस बीच प्रधान प्रबंधक भी पहुंचे और किसी तरह मामले को यह कहकर कि जनवरी के बाद सिर्फ एक सप्ताह की पुरानी पर्ची पर खरीद होगी मामले को शांत कराया। इस दौरान सुबाष यादव,ढुक्कू यादव,राकेश,रामकृपाल,बाल चंद्र, मुकेश व शेषनाथ व भारी संख्या में किसान मौजूद थे।

नही हुई मारपीट-जीएम

वही प्रधान प्रबंधक बी के अबरोल का कहना है कि दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियाँव में सोमवार को मारपीट नही हुई है। उनके अनुसार जनपद के समस्त किसान जिनके नाम पर्ची जारी होती है के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचना दे दी गई है कि एक सप्ताह से अधिक समय की पर्ची पर चीनी मिल गन्ना नही लेगी। जीएम ने कहा सूचना के बाद पिछले एक पखवारे से किसान पुरानी पर्ची पर आपूर्ति कर रहे है जिसके चलते हम नई पर्ची जारी नही कर पा रहे है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह से मात्र एक सप्ताह पुरानी पर्ची पर ही सप्लाई होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment