.

.

.

.
.

बेलईसा:रेल फाटक बंद करने पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,पुलिस ने खदेड़ा


आजमगढ़: रेलवे के बेलईसा-जाफरपुर के फाटक को बंद करने पहुंचे रेलवे प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सिधारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद रेल प्रशासन ने जेसीबी से रेलवे ट्रैक के पास गड्ढा खोदकर रास्ते को बंद करा दिया। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर 500 मीटर की दूरी पर बेलईसा-जाफरपुर रोड पर फाटक नंबर-30सी को दुर्घटना नियंत्रण के लिए बंद किया जाना था। शुक्रवार को रेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और फाटक बंद करने की कार्रवाई करने लगा। इसी बीच आस-पास के ग्रामीण वहां जुट गये और रेलवे फाटक को बंद किये जाने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि इस रास्ते को बंद करने से हम लोगों को शहर जाने के लिए लगभग तीन किमी दूर से आना-जाना पड़ेगा। कहा की उक्त रास्ते से जाफरपुर, मोहमदल्ला, गेलवारा, बहादीपुर, मुंडा आदि गांवों के लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं। इसे लेकर ग्रामीण आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर ओवरब्रिज के सामने पहुंचकर चक्का जाम कर दिये। पंद्रह मिनट तक चले जाम से रोड पर वाहनों की कतार लग गयी। जाम की सूचना मिलने पर सिधारी एसओ नागेश उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और जाम कर रहे लोगों को समझाने लगे लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे़ रहे। एसओ ने ग्रामीणों को बडे़ अधिकारियों तक जाने की सहमति बनाकर वहां से भीड़ को खदेड़ दिया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। इसके बाद रेल विभाग ने दो जेसीबी लगाकर रेलवे ट्रैक के पास गड्ढा खोदकर रास्ते को बंद करा दिया। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मिर्जा राशिद बेग, एसओ जीआरपी जगदीश कुशवाहा, आरके सिंह के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment