.

.

.

.
.

रमा हास्पिटल::प्रोस्टेट पखवारा में अभी तक 05 का हुआ सफल ऑपरेशन

आजमगढ़: मानवीयता की सेवा के लिए रमा हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में इन दिनों प्रोस्टेट पखवारा मनाया जा रहा है ताकि इसके तहत प्रोस्टेट रोग के मरीजों का सस्ता व बेहतर उपचार हो सके। यह अभियान रमा हास्पिटल के डायरेक्टर व मूत्र रोग विशेषज्ञ डा अमित कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक पांच मरीजों का दूरबीन विधि से आपरेशन किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए डा अमित कुमार सिंह ने बताया कि पखवारा के तहत अधिकाधिक लोगों को प्रोस्टेट ग्रंथि से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा आवश्यतानुसार आपरेशन का परार्मश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 50 मरीजों को लाभ दिया गया है ये मरीज बी.पी.एच. या प्रास्टेटाइसिस नामक बीमारी से ग्रसित थे। इनमे से पांच मरीजों का दूरबीन विधि से आपरेशन किया गया। जिसमे उन्हें छूट प्रदान भी की गयी और उन्हें लम्बी बीमारी से मुक्ति प्रदान की गयी। श्री सिंह ने बताया कि यह पखवारा अभी 31 जनवरी तक चलाया जायेगा। ऐसे मरीज रमा हास्पिटल पहुचकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। बता दें कि रमा हास्पिटल द्वारा लगातार कई निशुल्क चिकित्सा शिविर संचालित किया जाता है, रमा परिवार का उद्देश्य है कि पैसों के अभाव में किसी का उपचार प्रभावित न हो सकें इसीक्रम में यह विशेष पखवारा आयोजित किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment