.

.

.

.
.

वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ,भंवरनाथ मंदिर पोखरा पिकनिक स्पॉट बनेगा-जिलाधिकारी


आजमगढ़: तमसा नदी अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण 2018 का शुभारम्भ मकर संक्रान्ति के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने रविवार को बाबा भंवरनाथ मंदिर के पास पोखरे पर वृक्षारोपण करके किया। उनके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश राय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री अखिलेश मिश्र 'गुड्डू' ने भी वृक्षारोपण किया।
यह जानकारी देते हुए तमसा मिशन के समन्वयक सुनील राय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने पोखरे का निरीक्षण करते हुए जीर्णोद्धार करने के साथ पिकनिक स्पॉट बनाने तथा स्मृति वन के रूप में विकसित करने के लिए एसडीएम सदर को ग्राम सभा की भूमि का सीमांकन करने और शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। श्री राय ने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी अपने परिवार के दिवगंत लोगों के स्मृति में वृक्षारोपण किया। जिसमें प्रमुख रूप से चंडिका नन्दन सिंह उर्फ मुन्ना बाबू, डा श्याम नरायन सिंह, राकेश सिंह, शिक्षक नेता शैलेष राय, प्रमोद सिंह एडवोकेट, शिवलाल यादव, प्रमोद राय, नवीन चन्द्र अस्थाना एडवोकेट व मनोज राय आदि प्रमुख लोगों ने वृक्षारोपण किया। आगे बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान तमसा नदी को बचाने हेतु लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए विगत वर्ष से चलाया जा रहा है। नदी के किनारे से एक किलो मीटर की दूरी तक सार्वजनिक भूमि तथा किसानों को फलदार पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस अभियान में भारी संख्या में लोग बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे और इस अभियान में पिछले वर्ष लगभग 250 पेड़ ट्री गार्ड सहित लोगों के सहयोग से लगाया जा चुका है। इस वर्ष एक हजार पौधे लगाने की योजना है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment