.

पालिकाध्यक्ष ने करवायी महापुरुषों की प्रतिमा,पार्कों की सफाई,कहा मेरे कार्यकाल में हमेशा ऐसा होगा


आजमगढ़। महापुरूषों के प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी। साथ ही उनकी स्मृतियों को सजोये रखने की प्रतिबद्घता दोहरायी गयी। यह कहना गलत नहीं होगा कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से पहली बार यह काम किया गया। इस कार्य की अगुवाई खुद पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने किया। मंगलवार को महापुरूर्षो की प्रतिमा की साफ-सफाई की शुरूआत अग्रसेन चौराहा स्थित महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ हुई। इसके बाद गांधी तिराहा स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी। इसके अलावा पालिका कर्मियों ने रैदोपुर चौराहा स्थित मां भारती के क्रांतिकारी तीनों अमर सपूतों के प्रतिमा की साफ-सफाई की। यहां के बाद यह पालिका कर्मी जिला पंचायत तिराहे पर पहुचे और वहां पर स्थित महान यायावर महापण्डित राहुल सांकृत्यायन के प्रतिमा की साफ-सफाई किये। मंगलवार के सफाई अभियान का समापन इस जिले के ख्यातिलब्ध समाजवादी नेता बाबू विश्राम राय के कलेक्ट्रेट चौैराहे स्थित प्रतिमा की साफ-सफाई से की गयी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहा कि महापुरूर्षो के प्रतिमाओं एवं प्रतिमा स्थल पर बने पार्को की साफ-सफाई का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई नहीं हो पायी है। उसे आगे किया जायेगा। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहाकि पालिका प्रशासन महापुरूषों के मानसम्मान और उनकी स्मृतियों को सजोये रखने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्घ है। उन्होंने कहा कि अभी तो इन स्थलों के साफ-सफाई की शुरूआत हुई है। यह कार्य उनके पूरे कार्यकाल तक हमेशा चलता रहेगा। साथ ही इन स्थलों को विकसित किया जायेगा और यह स्थल किस तरह से और भी ज्यादा सुन्दर बने इसका भी प्रयत्न किया जायेगा। उन्होंने कहाकि पालिका कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि महापुरूषों की प्रतिमाओं के आस-पास अगर गंदगी पायी गयी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आमजन से अपेक्षा की है कि वह महापुरूषों के प्रतिमाओं के आस-पास किसी तरह का पोस्टर या होर्डिंग चस्पा ने करें। साथ ही राजनैतिक दल या व्यवसायिक प्रतिष्ठान  अपने विज्ञापनों के लियेे इन महापुरूर्षो के पार्को का इस्तेमाल कत्तई न करेें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment