.

.

.

.
.

निजामाबाद नगर पंचायत में बांटे गए डस्टबिन,निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

निजामबाद:आजमगढ़: अब नगर निजामाबाद को पूर्णतः स्वच्छ बनाने को नगर पंचायत ने कमर कस ली है। नगर में अध्यक्ष प्रेमा यादव एवं अधिशासी अधिकारी राजपति द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। अभियान की शुरूआत करते हुये पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव के नेतृत्व में पंचायत की ओर से शनिवार को एक वार्ड में दो रंगों का डस्टबिन वितरीत किया गया। साथ ही यह अपेक्षा की गयी कि हर कोई अपने घर का कचरा अब इन्ही डस्टबिन में रखेगा। नगर पंचायत निजामाबाद द्वारा वार्ड वार गीले कूड़े हरे डस्टबिन व सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन में रखने के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव ने वार्ड नम्बर 5 में वितरित किया। प्रेमा यादव कहा कि सफाई कर्मियों के बूते पर नगर पंचायत क्षेत्र के साफ-सुथरा नही रखा जा सकता है। अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिये हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा और यह सोचना होगा कि अपनेे पंचायत क्षेत्र को किसी तरह से साफ-सुथरा व स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की प्रतिबद्घता दोहरायी थी। अपनी उसी प्रतिबद्घता के अनुरूप उन्होंने इस अभियान की शुरूआत कर दी है। यह कारवां अब रूकने वाला नही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से शहर के सभी मोहल्लों में डस्टबिन वितरित किया जायेगा। अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल ने लोगों से अपील की कि वह नगर पंचायत के इस स्वच्छता अभियान में सहभागी बने। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष,वर्तमान सदस्य अलाउद्दीन, सदस्य धर्मेंद्र गौड,अफसर अली, गुफ रान, मनोज,कामता सोनकर,समाजसेवी श्रीलाल, संतोष गोंड,सदस्य वकील,समाजसेवी रम्भा सिंह,जय प्रकाश रावत, कालीचरण विश्वकर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी अबु सहमा, सभी वार्डों के स्वच्छ वातावरण समिति के सदस्य, लिपिक राजीव कुमार, कर्मचारी कामता प्रसाद, महादेव, त्रिभुवन, कृष्ण कुमार, विनोद, सम्पत आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment