आजमगढ़ 10 जनवरी 2018 -- प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उनमूलन सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छ पेयजल योजना में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर अधि0 अभियन्ता जल निगम पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि एक माह के अन्दर कार्य में प्रगति नही दिखायी दी तो उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि धन की उपलब्धता के बावजूद कार्य में प्रगति न होना लापरवाही की द्योतक है। उन्होने कहा कि जल ही जीवन है और जन मानस को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमसब का नैतिक दायित्व है और इसके प्रति लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर रिबोर योग्य हैण्डपम्पों को ठीक करा दिया जाय। : उक्त निर्देश मंत्री श्री खन्ना में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दिए। इस अवसर पर उन्होने जल निगम के कनेक्शन की प्रगति 6600 लक्ष्य के सापेक्ष 160 की प्रगति पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करते हुए प्रगति की रिपोर्ट प्रतिमाह जल निगम अधि0 अभियन्ता द्वारा प्रेषित की जाय। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाय तथा उनके खाते आधार से लिंक किए जाये तथा बायोमैट्रिक डिवाइस से उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि फरवरी माह का वेतन प्रत्येक दशा में आरटीजीएस के माध्यम से ही होना चाहिए। श्री खन्ना ने शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए कहा कि निस्तारण में अनावश्यक कदापि बिलम्ब नही होना चाहिए। मंत्री नगर विकास ने समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वच्छता समाज के लोगों की दिनचर्या का अंग बने और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक वार्ड में “स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति“ का गठन किया जाय और इस समिति में विशेष कर सेवानिवृत्त कर शामिल किया जाय ताकि वे लोगों को सफाई की उपयोगिता से परिचित कराये और यह समिति 7 से 15 सदस्यीय होनी चाहिए। उन्होने यह भी बताया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु लखनऊ में काॅल सेण्टर की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर 1800-1800-101 है। और इस पर प्राप्त शिकायतों को नोट कर और उस पर कार्यवाही कर सम्बन्धित को उत्तर प्रेषित किया जायेगा। मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि स्ट्रीट लाइट बेहतर हो तथा सभी जगह अलाव जले तथा कम्बल वितरित हो ताकि लोग ठण्ड से बच सकें। उन्होने सड़कों के गढढ़मुक्त होने पर बल देते हुए कहा कि एक अभियान के तहत सड़को के चैड़ीकरण एवं अतिक्रमण को हटाया जाय ताकि आवागमन सुलभ हो सके तथा जनमानस को जाम से निजाद दिलाया जा सके। उन्होने सभी नगर पंचायत के अधि0 अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, गढढ़ा मुक्त सड़क, विद्युत की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी सुभाष चन्द गंगवार, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राहुलप्रेक्षा गृह में उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन के द्ववर्षिक महाधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment