मार्टिनगंज :आजमगढ़ : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरी चंद के ग्रामीणों ने खाद्यान्न ना मिलने की शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर संबंधित समस्या का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा और कार्रवाई की मांग की । उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनको आश्वस्त किया । तहसील क्षेत्र के एक गांव में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 मार्च 2016 से लागू होने के बाद भी आज तक शत-प्रतिशत ग्राम वासियों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे आए दिन तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों को खाद्यान्न की मांग लेकर उप जिलाधिकारी तहसील दार का घेराव करना पड़ता है, मंगलवार को जब वैरी चंद के ग्रामीण अपनी मांग लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे तो उप जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग रोज क्यों चले आते हो । ग्रामीणों ने कहा कि महोदय जब से खाद्य सुरक्षा अघिनियम लागू हुआ 20 महीने बीत गए लेकिन आज तक हम लोगों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। हम निहायत ही गरीब हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है इस पर उन्होंने ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र स्वीकार किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया ।ग्रामीणों का कहना था की क्षेत्र में काफी दिनों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली माफियाओं के चंगुल में फंसी हुई है । चाह कर भी कोई अधिकारी कारवाई करने से बचता है इससे गरीबों का मिलने वाला खाद्यान्न आज भी खाद्यान्न माफियाओं को चलते खुलेआम कालाबाजारी हो रही है लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। जिससे आए दिन को तहसील मुख्यालय का घेराव करना पड़ता है इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment