.

.

.

.
.

महाराजा सुहेल देव जयन्ती पर 300 गरीबों को वितरित किया गया कम्बल

मार्टीनगंज :आजमगढ़ : स्थानीय तहसील के महुजा नेवादा गांव मे श्रावस्ती नरेश महाराजा सुहेल देव की जयन्ती पर सुहलदेव गरीब सेवा संस्थान के बैनर तले तीन सौ गरीबों मे कम्बलो का बितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजबादी पार्टी के एम एल सी रामरतन राजभर रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रावस्ती नरेश महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
मार्टीनगंज तहसील के महुजा नेवादा गांव में सुहेलदेव गरीब सेवा संस्थान के बैनर तले गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामरतन राजभर एमएलसी मऊ ने महाराजा सुहेलदेव के कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा राजभर समाज में व्याप्त कुरीतियों के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि आज हमारा समाज जिस बुराई में डूबा हुआ है उससे उसको बाहर निकालने की जरूरत है। तथा समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तब जाकर समाज का उत्थान संभव है । आज बसंत पंचमी के दिन महाराजा सुहेलदेव के जन्मदिन के मौके पर सबको संकल्प लेने की जरूरत है ।.जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आजमगढ़ हवलदार , यादव जिला महासचिव हरप्रसाद दूबे , पूर्व विधायक दीदारगंज विधानसभा आदिल शेख , पूर्व विधायक लालगंज बेचई सरोज पूर्व विधायक, मेहनगर बृजलाल सोनकर ने भी आये हुए लोगो को संबोधित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया । बसंत पंचमी के दिन श्रावस्ती नरेश वीर पुरुष सोहेल देव जी महाराज की जन्म तिथि पर कंबल का वितरण किया गया इस अवसर पर दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में विधानसभा में किए गए कार्यों का उल्लेख किया तथा कहा कि समाजवादी के लोग गरीब असहाय निर्बल तथा कुचले वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते है सुहेलदेव गरीब सेवा संस्थान के सचिव रामरतन राजभर काका ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन किए। कार्यक्रम का की अध्यक्षता फूलचंद्र राजभर ने किया तथा संचालन बिश्वनाथ राजभर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से उमेश राय हरेंद्र सिंह फौजी , सतीश राय , अखिलेश राजभर , कन्हैया आफताब रामलगन यादव रामचेत यादव रामसहाय राजभर सूर्यनाथ यादव जीतेंद्र यादव तथा आषा राजभर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment