.

.

.

.
.

मार्टीनगंज :स्थगन आदेश के बाद भी किया जा रहा कब्जा,पीड़ित पंहुचा डीएम दरबार

आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील के सिकरौर सहबरी गांव निवासी त्रिलोकी पुत्र रामचेत ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। स्थगन आदेश के बाद भी विवादित भूमि पर आयल कंपनी पर कब्जा करने का आरोप लगाया। त्रिलोकी ने जिलाधिकारी को बताया कि वह लोग तीन भाई हैं। सिकरौर सहबरी में सड़क से सटे उनकी भूमि का एक टुकड़ा है। इस पर तीनों भाइयों का बराबर का हिस्सा है। बंटवारे को लेकर दीवानी न्यायालय और एसडीएम फूलपुर की अदालत में मुकदमा भी लंबित है। इतना ही नहीं उक्त भूमि पर एसडीएम फूलपुर की कोर्ट से स्थगन आदेश भी पारित है, जो आज भी प्रभावी है। उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से आयल कंपनी की ओर से अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। कई बार कहने के बाद भी कंपनी की ओर से निर्माण को रोका नहीं जा रहा है। त्रिलोकी ने जिलाधिकारी से उक्त विवादित भूखंड पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने उक्त मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment