सगड़ी/आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक के इटली ग्राम सभा की महिला ग्राम प्रधान रतनमाला राय 60 पत्नी गरीब जो बीते 12 जनवरी को संदिग्ध परिस्थतियों में आग की चपेट में आने से झुलस गई थी।जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था । रविवार को उपचार के दौरान वाराणसी स्थित एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृत्यु की खबर फैलते ही इटली ग्राम सभा में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही उनके इकलौते पुत्र नीरज राय जो जिला प्रधान संघ महासचिव भी हैं के घर पर हरैया ब्लॉक व अजमतगढ़ ब्लॉक के प्रधानों का शोक संवेदना देने हेतु ताँता लग गया। वही परिवार में रो.रो कर सभी का बुरा हाल था और सैकड़ों प्रधानों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
Blogger Comment
Facebook Comment