आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय चौक के पास पैदल जा रहे एक 30 वर्षीय युवक ट्रक की चपेट में आ जाने से घिसटते हुए कुछ दूर तक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से ट्रक चालक वाहन को लेकर भाग रहा था कि सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और कोतवाली ले गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नेनुआपुर जमीन हरखोरी गांव निवासी मृत रामप्रवेश पुत्र स्व.राममूरत गुरूवार की शाम को स्थानीय बाजार में पशु के लिए सुई लेने के लिए बाइक से गया हुआ था। बाइक खड़ा कर वह बाजार में पैदल जा रहा था कि तभी पीछे से आ रही ट्रक ने चपेट में लेते हुए कुछ दूर तक रौंद दिया । स्थानीय लोगो ने शोर गुल मचाया तो ट्रक चालक भागने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को चालक सहित पकड़ा और थाने ले गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के पास तीन बच्चे है। वह खेती का कार्य करता था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया , पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment