आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर चकिया गांव में सोमवार की रात में 22 वर्षीय व्यवसायी युवक की उसके घर के सामने ही धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों को रात लगभग दो बजे व्यवसायी घर के बाहर अचेतावस्था में पड़ा मिला। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्कवायड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की, मगर हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर चकिया गांव निवासी 22 वर्षीय श्रवण यादव पुत्र बहोर यादव जीयनपुर कोतवाली के अंजान शहीद बाजार में फर्नीचर की दुकान खोल रखा था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे दुकान बंद कर वह घर गया। भोजन करने के बाद अपने छोटे भाई के साथ कमरे में टीवी देख रहा था। छोटे भाई के सो जाने पर लगभग 10 बजे किसी का फोन आने पर श्रवण मोबाइल पर बात करते हुए बाहर निकल गया।
इस बीच रात लगभग दो बजे किसी आहट पर परिजनों की नींट टूट गई बाहर जा देखा तो वहां श्रवण लहूलुहान अचेतावस्था में पड़ा था। परिजन उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके सिर की पीछे धारदार हथियार से गहरी चोट पाई गई । परिजन पुलिस को सूचना देते हुए शव लेकर घर पहुंचे। सुबह होने पर एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सगड़ी डाग स्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गहन जांच की। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि परिजनों से हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बहरहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment