.

.

.

.
.

आईपीएल स्टार सरफराज का हुआ जोरदार स्वागत,शिब्ली ग्राउंड पंहुच कोच नौशाद हुए रोमांचित



आजमगढ: सोमवार को नगर के पहाडपुर में खेल प्रेमियों, नागरिकों ने आईपीएल खिलाडी सरफराज व उनके पिता व कोच नौशाद का जोरदार स्वागत किया। निस्वां स्कूल के समीप मोहम्मद असफर के आवास पर जनपद की माटी से निकले इस युवा प्रतिभा के सम्मान का लोगों को अवसर मिला। वहीँ क्रिकेटर सरफराज व पिता नौशाद ने शिब्ली नेशनल कालेज पहुंच कर वहां के खेल मैदान को देखा और और नौशाद ने अपने पुराने दिनों को याद किया। इस मौके पर उनके साथ मैदान पर उनके वही पुराने दोस्त भी थे जो यहाँ साथ खेला करते थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे शहरो में प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन जरूरत है उन्हे खेल सुविधा के साथ संसाधन उपलब्ध कराने की। उन्होने कहा कि वह भी इसी मिटटी से निकल कर गये और महानगर में उन्हे इसका बहुत लाभ मिला। अपने पुत्र के साथ युवा प्रतिभाओं में उन्हे क्रिकेट के गुण दिखा और उसे लगातार तराशने का काम किया जिससे वह देश का नाम रोशन कर सके।
आईपीएल मेें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) टीम के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने को आतुर युवा क्रिकेटर सरफराज का गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत का क्रम जारी है। आरसीबी से सरफराज को खेलने का यह दूसरा मौका मिला है। नौशाद ने कहा कि सरफराज का लक्ष्य देश के खेलना है लेकिन इस समय आईपीएल पर ध्यान रखा जा रहा है । उम्मीद है कि प्रदर्शन पहले से और बेहतर होगा। उन्होंन कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देने की। मोहम्मद असफर व अन्य क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा मिले सम्मान से सरफराज उनके कोच व पिता नौशाद अभिभूत दिखे और उन्होने वादा किया कि जिले में खेल को बढावा के साथ खिलाडियों की बेहतरी के लिए जो कुछ भी हो सकेगा वह करने का पूरा प्रयास करेंगें। इस अवसर पर मोहम्मद असफर ने कहा कि नौशाद के साथ उन्होने काफी क्रिकेट खेला है और उन्होने हमेशा से ही खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। इस मौके पर खालिद,बिस्मिल्लाह , ओम प्रकाश अग्रवाल, जाहिद खां, मिर्जा तहसीन बेग, जीशान अहमद,  शाह बासित ,बाबर, जुल्फेकार अहमद (मोल्डी),  देवव्रत श्रीवास्तव, आबिद सलीम, बज्मी, परवेज खान, फैजान अहमद,शाहनवाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment