आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के अराजीबाग स्थित एक बिजली की दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखे सभी सामान जल गए। अराजीबाग निवासी रामदरश प्रजापति अपने ही मकान के बाहरी हिस्से में इलेक्ट्रिक की दुकान खोल रखे हैं। प्रतिदिन की भांति गुरुवार की शाम भी दुकान में चिराग जलाया गया था। रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके दुकानदार रामदरश मकान में चला गया। रात करीब नौ बजे दुकान से निकल रहे धुएं से परिजनों ने बाहर आकर देखा तो दुकान से ज्यादा धुआं निकल रहा था। जब तक दुकान का ताला खोलकर आग को बुझाया जाता दुकान में रखे इनवर्टर, बैट्री व पंखा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गई। पीड़ित रामदरश का कहना है कि चिराग की वजह से आग लगी होगी। इस अगलगी में करीब छह लाख की क्षति हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment