आजमगढ़ : नगर के मोहल्ला तकिया में शुक्रवार को विशेष बालश्रम विद्यालय पर स्व0 कामरेड कतवारू राम गोंड़ की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक जायसवाल दीनू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व0 कतवारू राम गोंड़ के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि कामरेड का सारा जीवन पिछड़ों, गरीब व बीड़ी मजदूरों की मान-सम्मान की लड़ाई के लिए समर्पित था। कैलाश प्रसाद गोंड़ ने कहा कि कामरेड का सारा जीवन पिछड़ों गरीब व बीड़ी मजदूरों की मान सम्मान की लड़ाई के लिए समर्पित था। उन्होंने बताया कि परिवार की आजीविका चलाने के लिए वह सूर्य कुमार सिंह के चबूतरे पर गुमटी रखते थे। कामरेड कतवारू राम गोंड समाज की सोच समाज में गरीबी से लड़ रहे व्यक्ति के लिए एक आदर्श मार्ग हैं। वह एकता के प्रतीत बने हैं, लाल टोपी व लाल झंडा उठाने वाले कतवारू राम गोंड ने कमाने वाला खाएगा का नारा दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शिवमोहन शिल्पकार, कल्पनाथ सिंह , रामचंद्र यादव, मंतराज यादव, ऊषा व पुनीत राय सहित आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment