.

.

.

.
.

जीयनपुर :चार पहिया सवार बसपा नेता ने पुलिसकर्मी से किया अभद्र व्यवहार,वाहन सीज़,मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर के चौक पर अभी बीते दिन एक युवक की दर्दनाक मौत जाम में फंसे होने की वजह से हुई थी कि उसके चार दिन बसपा के मउ जनपद के एक नेता ने अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर उनसे उलझ गये। बसपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर हाथ भी चला दिया जिसकी वजह से आक्रोशित पुलिसकर्मियों ने उसे मय गाड़ी हिरासत में ले लिया। बतादे कि जीयनपुर चौक पर आए दिन लगने वाले जाम की वजह से राहगीरों के साथ आम जनों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण और चौड़ीकरण न होने की वजह से आए दिन जीयनपुर में भीषण जाम लगता है। जिसकी वजह से लोगों की जान माल का संकट बना रहता है। चार दिन पूर्व एक युवक की जान जाम की भेंट चढ़ गई। रविवार को एक बार फिर जीयनपुर मुख्य चौक पर जाम लगा हुआ था, कोतवाली के सिपाही जाम खुलवाने के लिए घंटों से मेहनत कर रहे थे कि तभी बहुजन समाज पार्टी के मऊ जिले के जिला महासचिव चंद्रशेखर अपने परिवार के साथ बोलेरो से वहीँ आ धमका जहाँ जाम लगा हुआ था। मौके पर तैनात सिपाही ने गाड़ी को साइड लगाने के लिए कहा जिससे कि राज मार्ग का जाम खुल सके और गाड़ियों का आवागमन सुचारू हो सके। इतने में बसपा नेता चंद्रशेखर पुत्र शंकर प्रसाद निवासी घोषी ने सिपाही से गाली.गलौज करते हुए उलझ गया और उस पर हाथ पेअर चलाने का प्रयास किया । जनता की सेवा में लगे सिपाही उस नेता की इस हरकत से आक्रोशित हो गए और उसे थाने ले चलने के लिए कहा जिस पर वह नेता और भी आक्रोशित हो गया। गाड़ियों में बैठे उसके समर्थक और परिजन सिपाहियों से उलझ गए तभी मौके पर थाने की पुलिस पहुंच गई और नेता को मय गाड़ी हिरासत में ले लिया। देर शाम तक बहुजन समाज पार्टी के कई नेता उसे छुडाने का प्रयास करते रहे। पुलिस वालों का कहना था कि हम जनता की सेवा में लगे हैं और जनता के प्रतिनिधि बनने वाले लोग पुलिसकर्मियों से इसी तरीके से उलझेंगे तो फिर आखिर जनता का सेवा किस तरह से होगी। अगर यही आलम रहा तो चौक न जाने कितनी घटनाओं का गवाह बनेगा और कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस सबंध मे जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उक्त नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन के सीज कर दिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment