.

प्रशासन ने तहसील सदर में शिविर लगवा बांटे 500 जरूरतमंदों को कम्बल

आजमगढ़ : कड़ाके की पड़ रही ठंड से गरीबों व जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए तहसील सदर में शिविर आयोजित कर 500 कंबल का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय एवं उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार ने कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए हर स्तर पर तैयार है। प्रशासन के सहयोग से हर अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंचेगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील के तीन नायब तहसीलदार व छह राजस्व निरीक्षक के जोन के 685 गांवों में कंबल वितरण के लिए पात्रों को संबंधित लेखपालों के माध्यम से चिह्नित कर लिया गया है। आज बड़े शिविर के अलावा प्रतिदिन जरूरतमंदों में कंबल का वितरण जारी है। हर जरूरतमंद को कंबल दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के विनोद उपाध्याय, दुर्गेश , सूर्यमणि सिन्हा , बच्चा सिंह , कमलेंद्र मिश्र, उदय सिंह , गणेशशंकर मिश्र, अखिलेश राजभर, बृजेश यादव, वरुण राय के अलावा तहसीलदार हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार हिसामुल हक फरीदी व मिट्ठू राजभर के अलावा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment