.

.

.

.
.

अतरौलिया : वाहन चेकिंग अभियान से हड़कंप,3 वाहन सीज,07 का हुआ चालान

आज़मगढ़ : जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़   के निर्देश पर अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक शिशिर त्रिवेदी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अतरौलिया मुख्य हाईवे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा , लोग अपने वाहन ले इधर उधर भागते नजर आये। अभियान के दौरान 3 वाहनों को सीज किया गया और 7 वाहनों का चालान काटा गया, जिससे चार हजार एक सौ रुपए की राजस्व वसूली की गई। थानाध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी ने बताया की कानून व्यवस्था को बनाए रखने, अपराधियों में भय बनाने के लिए यह अभियान सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलाया गया तथा इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के मोटर साइकिल, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलना, सहित कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर सम्मन शुल्क वसूला गया है, इस अभियान में मुख्य रूप से एसआई गिरिजेश यादव, एसआई धीरेंद्र सिंह, सिपाही अवनीत सिंह, अवधेश राय सहित कई लोग थे।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment