आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र चण्डेश्वर के पास बाइक को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे बाइक पर पति के साथ जा रही आंगनवाड़ी वर्कर की मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल पति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सिधारी थाना क्षेत्र के खेमऊपुर ग्राम निवासी दिनेश सिंह (43) परिवार की आजीविका चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसकी पत्नी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज (38) पति व दो बच्चों के साथ सिधारी क्षेत्र के नरौली इलाके में किराए का मकान लेकर रहती थी। बुधवार की सुबह वह अपने पति के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के लिए पुष्टाहार लेने के लिए बाइक से सठियांव ब्लाक पर जा रही थी। रास्ते में चण्डेश्वर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर बाइक सवार दम्पति जैसे ही मुख्य सड़क पर कुछ दूर आगे बढ़े। सुबह करीब 11 बजे गाजीपुर की ओर जा रहे खाद्यान्न लदे ट्रक ने चंडेश्वर बाजार में पीछे से बाइक में टक्कर मारी और पीछे बैठी सरोज सड़क पर गिर पड़ी। ट्रक की चपेट में आ जाने से वह मौके पर ही निर्जीव हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला सरोज देवी को मृत घोषित कर दिया। घायल पति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतका सरोज देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत थी। मृतका के एक पुत्र एक पुत्री बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment