आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के कोतवालीपुर के पास एक स्कार्पियों वाहन को बचाने के चक्कर में स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन चालक समेत दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि कुछ छात्राएं मामूली रूप से घायल हुई । जानकारी के अनुसार फूलपुर खुरासो स्थित एक महाविद्यालय की छात्राआें को महाविद्यालय ले जाने के लिए बस चालक बस लेकर छात्राआें को बैठाते हुए जा रहा था कि जैसे ही अहरौला थाना क्षेत्र के कोतवालीपुर के पास पहुंचा ही था कि तभी समाने से आ रही स्कर्पियों वाहन को बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससें बस चालक समेत सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल छात्राआें में अहरौला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी आकांक्षा 18 पुत्री रामसिंह यादव,अहरौला थाना क्षेत्र के विशुनपुर गाडा निवासी गुजंन 18 पुत्री दयाराम हैं जबकि कुछ छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में छात्राआें को बस से बाहर निकाला ओर उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये जहां छात्राआें का उपचार चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment