अहरौला :आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के बीबी पक्खनपुर गांव में शनिवार की रात चोर एक मकान को निशाना बनाते हुए छत के रास्ते घर में घुस गए। इस दौरान एक लाख नकदी सहित लाखों के जेवरात समेटकर फरार हो गए। एसपी ग्रामीण ने डागस्क्वाएड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। क्षेत्र के बीबी पक्खनपुर गांव निवासी मुसाफिर सिंह के मकान में दो सदस्य थे। दोनों मकान के एक कमरे में सोए थे। रात में किसी समय मौका पाकर चोर पीछे के रास्ते छत पर चढ़ गए और सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने बारी-बारी घर के सभी कमरों को खंगाल डाला लेकिन घर में सोए परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस दौरान चोर दो कमरों से बड़ा बक्सा, दो गोदरेज की अलमारी, पांच वीआईपी अटैची व सात बक्सों को तोड़कर उसमें से रखा एक लाख नकदी सहित लाखों के जेवरात समेट कर फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो कमरा खुला व सामान बिखरा देख हैरान रह गए। इस घटना में मुसाफिर की तीन पुत्रियों के पूरे गहने भी चोरों ने समेट कर फरार हो गए। पुलिस ने चोरी की घटना को देख उच्चाधिकारियों को सूचित किया। एसपी ग्रामीण ने टीम के साथ पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment