आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के गदनपुर हिच्छनपट्टी गांव के पास शनिवार की रात ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र के गदनपुर हिच्छनपट्टी गांव निवासी राममिलन यादव (32) व ओमप्रकाश (45) दोनों शनिवार को दिन में बाइक द्वारा किसी कार्यवश शहर आए हुए थे। घर लौटते समय जैसे ही गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। ऐसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने राममिलन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री बताई गई है। मृतक ट्रक चालक था।
Blogger Comment
Facebook Comment