.

ठेकमा : मकान में घुसी अनियंत्रित ट्रक,उपचार के दौरान चालक की मौत

ठेकमा/आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में रविवार की अलसुबह अनियंत्रित ट्रक एक मकान में घुस गई हलाकि उक्त मकान में कोई नहीं था जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये थे । सुचना मिलने पर मौके पर पहुचे ठेकमा चौकी प्रभारी ने 108 एम्बुलेंस गाड़ी से जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ रास्तें में चालक की मौत हो गई जबकि खलासी का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ठेकमा बाजार में रविवार की अलसुबह देवरिया से जौनपुर की तरफ खाली ट्रक जा रही थी की जैसे ही ठेकमा बाजार पहुँची की अनियंत्रित होकर मदनमोहन बरनवाल के मकान में जा घुसी। जिसमे मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक मृत श्रीनाथ 55 पुत्र रामसागर मलाधरपुर थाना चिल्ह जनपद मिजार्पुर व खलासी अखिलेश यादव 22 पुत्र हिंतलाल मलाधरपुर थाना चिल्ह मिजार्पुर गंभीर रूप से घायल हो गये। आस पास के लोगो ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ठेकमा चौकी प्रभारी डीके पाठक व थानाध्यक्ष बरदह सुरेश चंद्र मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस गाड़ी से दोनों घायलो को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर रास्तें में ट्रक चालक की मौत हो गई। वही खलासी अखिलेश की हालत गंभीर बनी हुई हैं उसका इलाज चल रहा है। मृतक चालक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत के पास तीन पुत्र है। बताया जाता है कि मिर्जापुर से गीति लादकर देवरिया जनपद के लिए गया हुआ था और खाली होने के बाद पुन मिर्जापुर जनपद के लिए जा रहा था कि जैसे ही ठेकमा पहुंचा था कि तभी ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment