तहबरपुर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुवार गांव में एक धार्मिक भूमि को लेकर दो पक्षों में नोकझोक के बाद मारपीट में तब्दील हो गई। जिससें एक पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को उपचार के लिए स्थानीय सीचएसी ले जाय गया जहां उपचार के बाद देर शाम को छोड़ दिया गया। मामले में पीड़ितों ने ने हमलवार पक्ष के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार महुवार गांव निवासी फूलमती 70 रामजानकी मदिंर के पास स्थित भूमि पर मंडई डाल कर रहती थी। आरोप है की बुधवार को गावं के ही एक व्यक्ति ने कुछ लोगो के साथ पहुंच कर मंडई को गिरा दिया और विरोध करने फूलमती,सुमन 22,पुनम 20,नीलम 18 को पीट कर घायल कर दिया और चलते बने। लोग घायलों को सीएचसी ले गये जहां उपचार के बाद छोड़ दिया गया । इसके बाद घायल पक्ष थाने पर पहुंचा और नामजद तहरीर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। इस सबंध में तहरबपुर थानाध्यक्ष विकास पाडेंय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment