आजमगढ़; सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह एवं सचिव सुनील यादव के नेतृत्व में सोमवार को संगठन के कार्यकर्ता पल्हनी ब्लाक के बहादीपुर गांव पहुंचे। जहां पर तीन पीढ़ियों से विकलांग इशरावती देवी के परिवार को प्रयास अनाज बैंक की तरफ से खाद्यान्न एवं वस्त्र दिया गया। इसके अलावा गांव के अन्य जरूरतमंदों को भी प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा स्थापित नेकी के बाक्स से प्राप्त वस्त्रों का वितरण किया गया। सामाजिक संगठन प्रयास ने शासन और प्रशासन को तीन पीढ़ियों से विकलांग इशरावती देवी के परिवार को खाद्यान्न व वस्त्र देकर आईना दिखाने का काम किया है। सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह एवं सचिव सुनील यादव ने कहाकि तीन पीढ़ियों से विकलांग इशरावती देवी के परिवार को शासन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रहा है। इस परिवार में तीन पीढ़ी की कुल 7 सदस्य है जिसमें से 6 विकलांग हैं। इनका न तो बीपीएल कार्ड बना है और न ही परिवार के किसी सदस्य को पेंशन नही मिलती है। सरकार की योजनाओं से यह परिवार कटा है। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों के सहयोग के लिए सामाजिक संगठन प्रयास हमेशा तैयार है। उन्होने कहाकि इशरावती देवी का 16वां ऐसा परिवार है जिसे प्रयास अनाज बैंक की तरफ से खाद्यान एवं नेकी के बाक्स की तरफ से वस्त्र दिया है। इस अवसर पर रिंकू सिंह, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, राजू शर्मा, शम्भू दयाल सोनकर, डा वीरेन्द्र पाठक, रामजन्म , भोलू दूबे, अतुल श्रीवास्तव, शमशाद अहमद, गणेश, आशीष मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment