.

.

.

.
.

फूलपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सम्पन्न

आजमगढ़: राम बचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय खुलासों फूलपुर आजमगढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्वमंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। श्री विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके प्रशिक्षण से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।कठिन परिस्थिति में भी परेशानियों से निपटने के लिये स्वयं को तैयार करने मे एन एस एस की महत्वपूर्ण भूमिका होतीं है। देश के त्याग और समर्पण तथा देशभक्ति की प्रेरणा इसी से मिलती है।मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों मे अनुशासन आचरण और संस्कार का निर्माण अवश्य होगा।इस अवसर पर प्राचार्य श्री राम प्रताप विश्वकर्मा, जनता इण्टर कालेज के खुटौली श्री रामाश्रय विश्वकर्मा, कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रकेश प्रजापति, सुरेश चन्द मिश्रा, सतीश विश्वकर्मा, डा० कानीज फातिमा सहित अन्य प्रवक्तागण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment