.

जयंती पर याद आये महामना,व्यक्तित्व व कृतित्व पुर हुई चर्चा

आजमगढ़ : शहर के विभिन्न स्थानों पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इसके बाद गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। शहर के पांडेय बाजार स्थित सनातन धर्म संस्कृति कालेज में ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में महामना की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि महामना बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविदा, कुशल राजनीतिज्ञ, सफल पत्रकार के साथ एक बड़े समाज सुधारक थे। उनका संपूर्ण जीवन सर्वस्व त्याग की भावना से ओतप्रोत था। संरक्षक पंडित अमरनाथ तिवारी ने कहा कि मालवीय जी प्राचीन संस्कृति के घोर समर्थक थे। भारत का गौरव पूरे विश्व में फैलाने में उनका अतुलनीय योगदान है। संचालन कर रहे परिषद के महामंत्री ब्रजेशनंदन पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी, गिरीश चतुर्वेदी, दिवाकर तिवारीा, डा. सर्वानंद पांडेय, आनंद उपाध्याय, बाल गोविन्द शास्त्री, अवधेश उपाध्याय, उमाकांत तिवारी, सतीश मिश्र, अनिल चतुर्वेदी, विपिन मिश्र, हरिकेश मिश्र आदि थे। इसी क्रम में संस्कृति सेवा विकास मंच के तत्वावधान में गुरु टोला गुरुघाट स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में महामना व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता कर रहे प्रो.प्रभुनाथ ¨सह मयंक ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ऋषि परंपरा और प्राचीन मूल्यों के संस्थापक एवं नवजारण के मंत्र द्रष्टा के रूप में राष्ट्रवाद, समरसता, मानवताबाद, विश्वबंधुत्व, भारतीय संविधान एवं स्वतंत्रता के पुरोधा थे। संचालन मंच के महामंत्री सुभाषचंद्र तिवारी कुंदन ने किया। इस मौके पर रामप्रकाश त्रिपाठी,सतीश कुमार मिश्र, राजमणि त्रिपाठी, हरिकेश मिश्र, संजय मिश्र, राहुल, श्याम पांडेय, शुभम पांडेय, हर्ष त्रिपाठी थे। लोक मनीषा परिषद के तत्वाधान में हरबशपुर स्थित परिषद कार्यालय पर महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। परिषद के अध्यक्ष जन्मेजय पाठक, संगीता टी, अम्ब्रीस मौर्य, डा. शशिप्रभा, डा. रचना पांडेय, शशिभूषण, मोहन, श्यामकरन ¨बद, राकेश चौरसिया, शिवधन यादव, सुरजनराम, शेषमणि राय ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता शिक्षक सर्वेश्वर चतुर्वेदी व संचालन शुभेंदु ¨सह ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment