अयोध्या आगरा मथुरा सहित दर्जनों स्थानों पर करेंगे जानकारी इकट्ठा आजमगढ़ : अयोध्या, आगरा, मथुरा सहित प्रदेश के दर्जनों पर्यटन स्थलों की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए शनिवार को महादेवी इंटर कॉलेज बनकटा, बाजार गोसाईं के छात्र छात्राओं का दल प्रबंधक दिनेश यादव की अगुवाई में रवाना हुआ । छात्र छात्राओं का दल एक सप्ताह तक प्रदेश के अयोध्या, आगरा, मथुरा, वृंदावन, सीकरी सहित दर्जनों पर्यटन स्थलों पर जा कर के वहां के इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठा करके वापस विद्यालय आएंगे । जो छात्र नहीं जा पाए हैं उनको और आस-पास के विद्यालय के छात्रों को पर्यटन स्थल के इतिहास के बारे में बताने का कार्य करेंगे । प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राएं पर्यटन स्थलों पर काफी दिन से जाने के लिए उत्सुक थे छात्रों की मंशा को जानकर के विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया कि छात्र छात्रों के पढ़ाई के अलावा इतिहास के बारे में भी जानकारी आवश्यक है । जानकारी के लिए पर्यटन स्थलों पर जाकर के ज्यादा जानकारी इतिहास के बारे में ली जा सकती है । जाने वालों में अखिलेश मोर्य श्यामदेव सतीश रेनू शकुंतला उमेश सभापति आदित्य रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment