.

.

.

.
.

विभिन्न मुद्दों को लेकर लेखपालों ने की बैठक में चर्चा

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सदर तहसील में शुक्रवार को लेखपालों ने एसडीएम सभागार में बैठक की। बैठक में लेखपालों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि तीनों जनपदों के लेखपालों की संवर्ग की समस्याओं को संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन के संघर्ष के चलते राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती समाप्त कर दी गयी। राजस्व निरीक्षक के समस्त 76 प्रतिशत पद लेखपालों से भरे जाएंगे। जनवरी माह में राजस्व निरीक्षक के प्रोन्नति हेतु डीपीसी की बैठक आयोजित की गयी है। लेखपालों की शैक्षिक योग्यता, पदनाम, ग्रेड पे 28 सौ करने हेतु सहमति पत्र लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि कब्जा हटवाने में अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध एफआईआर लेखपालों से न कराया जाए। अन्य वक्ताओं ने नए लेखपालों के प्रशिक्षण की सुचारू व्यवस्था न होने पर प्रकाश डाला। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राम मूरत यादव,विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश श्रीवास्तव के अलावा खंड मंत्री बहाऊ राम, बलिया जिलाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह, मंत्री छट्ठू यादव, मऊ जिलाध्यक्ष पारसनाथ, मंत्री उदयभान यादव, राम पूजन राम, विनोद कुमार कश्यप, मनोज त्रिपाठी, विनोद यादव,भूपेन्द्र सिंह समेत अन्य लेखपाल संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment