.

.

.

.
.

हुनर रंग महोत्सव:नगर में निकली सद्भावना यात्रा,कलाकारों ने राष्ट्रिय एकता का दिया संदेश





आजमगढ़ : अदभुत, अकल्पनीय, लोगों को अचम्भित करते लगातार चार दिनों से चल रहे जिले को सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर करने वाले हुनर रंग महोत्सव के चौथे दिन कलाकारों ने नगर की सडकों को मंच बना प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जनपद को सांस्कृतिक शहर बनाने के लिए दृढ संकल्पित हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा आयोजित ‘‘हुनर रंग महोत्सव’’ के चौथे दिन कलाकारों ने एक सदभावना यात्रा नगर की सड़कों पर निकाल लोगों को राष्टीय एकता और अखण्ड़ता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया। नगरवासियों ने खुले मन से सभी कलाकारों का जगह-जगह स्वागत किया। यह रंग यात्रा श्री अग्रवाल घर्मशाला पुरानी कोतवाली से प्रारम्भ होकर तकिया, कोट, दलालघाट, कालीनगंज, चैक, मातवरगंज से पुनः चैक, पुरानी कोतवाली से होते हुए वापस अग्रवाल घर्मशाला आकर समाप्त हो गयी।
सामाजिक, सांस्कृतिक संदेशों का बोध कराते हुए इस रंगयात्रा में साल के अन्त में एक अमिट छाप छोड जनपद वासियों के दिल में अपनी जगह बना ली। विभिन्न प्रकार की वेश-भूषा में कलाकार जहां कोई पागल था, तो कोई जोकर, बना था। यात्रा में सबसे आगे जहां संस्थान के कलाकार देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते चल रहे थे। वहीं त्रिनेत्र ग्रुप तेजपुर असम, माधव संगीत विद्यालय उडीसा, नर्तन कल्चर रेपेटरी नलबारी असम, पीपुल यूनाइटेड सर्विस इन्स्टीट्यूट पूसी, धनलक्ष्मी संगीत विद्यालय असम, नटराज कल्चर एशोसिएशन नलबारी असम, मां दुर्गा एजुकेशनल कल्चरल सोसायटी साहसपुर गंजम उडीसा, द वूमन चाइल्ड डवलपमेंट एसोशिएसन मणिपुर, नर्तन कला कृस्ति असम, द ईस्टर्न मणिपुर आर्टिस्ट एशोसिएसन मणिपुर, आन्दोलन खुर्दा उडीसा, प्रिया डांस एकेडमी संुदरगढ उडीसा, नादब्रहम नागपुर महाराष्ट्र, राकस्टार डांस ग्रुप मिर्जापुर, विजयबेला एक कदम खुशियों की ओर, माॅडल एजुकेशन सेन्टर तुम्बा उडीसा, मुद्गलपुरी नाट्य केन्द्र मुंगेर बिहार, उत्कल संगीत समाज कटक उडीसा, मृत्युंजय डांस स्कूल चितरंजन कलकत्ता की टीमों के कलाकार अपनी-अपनी परिधानों एवं वेशभूषा में लोक नृत्यों को पेश कर रहे थे।
रंगयात्रा में कलाकार स्वच्छ भारत अभियान व समाज में फैल रही बुराईयेां को प्रदर्शित करते हुए भू्रण हत्या, बेरोजगारी, नारी उत्पीड़न का संदेश दे लोगों को इसे रोकने का आहवान कर रहे थे। कलाकारों द्वारा किये जा रहेे हैरतअंगेज स्टंट लोगों को अचम्भित कर रहे थे मानो ऐसा लग रहा था जैसे सडक पर प्रोफेशनल कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हों। इस रंगयात्रा में विभिन्न प्रदेशों तथा टीमों के लगभग एक हजार से उपर लोग इस रंग यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
इस रंग यात्रा में विशेष रूप से अभिषेक जायसवाल ‘दीनू’, अनीता साइलेस, सपना बनर्जी, अरविन्द सिंह लखनऊ, बीकेलाल जमशेदपुर, सुग्रीव विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, पारितोष रूंगटा, मनोज बरनवाल चुनमुन, अरविन्द मोदनवाल, सभासद मिथुन निषाद, आदि शामिल थे।
रंगयात्रा को सफल बनाने में गौरव मौर्य, शशिभूषण शर्मा, मनोज कुमार मौर्य, डा0 शशिभूषण शर्मा, राकेश, अमरजीत विश्वकर्मा, प्रदीप उपाध्याय, बीरेन्द्र सागर, रवि चैरसिया, सत्यम शर्मा, कमलेश सोनकर, विकास शर्मा, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, परमेश्वर कुमार, अजय कुमार, शशि सोनकर, राज अहमद, कौशल, सुनील मौर्या, जावेद, सावन प्रजापति, सहित सभी संस्थान पदाधिकारी व नागरिक उपस्थिति थे। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment