.

.

.

.
.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) टीम ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की

आजमगढ़ : मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर शनिवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान नमकीन, मक्खन सहित कुल सात नमूने लिए गए जिसे सील कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया। उधर, इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति रही। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी एसपी सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शहर के मुकेरीगंज स्थित अनिल कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से नमकीन, अनिल कुमार गुप्ता के पेठा भंडार से काला तिल का लड्डू और उन्हीं की दुकान से गुड़ का नमूना लिया गया। इसके अलावा सदावर्ती मोहल्ला निवासी विकास अग्रवाल की दुकान से चाकलेट केक, मड़या जयरामपुर स्थित कैलाश के प्रतिष्ठान से चीनी निर्मित गट्टा और मिक्चर नमकीन के नमूने लिए गए। एफडीए के अभिहित अधिकारी ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विभागीय अभियान चलता रहेगा। जांच में नमूना फेल होने पर जुर्माना और सजा भी हो सकती है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र, बाबूलाल, प्रेमचंद, आरबी चौहान, अंकित सिंह  व अमरदेव कुशवाहा थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment