.

.

.

.
.

धान क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित होंगे:धान खरीद में तेजी लाएं -डीएम

आजमगढ़ : आखिर प्रमुख सचिव ऊर्जा व नोडल अधिकारी आलोक कुमार के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र पर मिली खामियों की गाज बिंद्रा बाजार स्थित पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी पर गिर ही गई। गौरतलब है कि नोडल अधिकारी ने गुरुवार को विकास खंड मुहम्मदपुर के बिंद्रा बाजार स्थित पीसीएफ क्रय केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने चेक बुक विवरण और ऑनलाइन फीडिंग में अनियमितता पायी थी और उन्होंने एडीएम एफआर को एक सप्ताह में जांच कर दोषी मिलने केंद्र प्रभारी कमलेश यादव को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक विवेक कुमार यादव को यह निर्देंश अपने कार्यालय कक्ष में धान खरीद की समीक्षा बैठक में दे दिए। वहीँ धान खरीद को लेकर खरीद वर्ष 2017-18 में धान खरीद में तेजी में लाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने दिए। कहा कि किसानों को केंद्रों पर अपना धान बेचने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाना जरूरी है।  जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल ने बताया कि जिले में धान की खरीद का लक्ष्य 98 हजार 600 एमटी लक्ष्य है जिसमें अब तक पंजीकृत 9416 किसानों में 5069 किसानों से अब तक कुल 28 हजार एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। पंजीकरण कराने के लिए किसानों से केंद्र प्रभारी संपर्क कर प्रेरित कर रहे हैं। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि धान कुटाई के लिए जिले की 20 राइस मिलों ने अनुबंध कराया है जिसमें से 14 राइस मिलों को 19 हजार 800 एमटी धान कुटाई के लिए दिया जा चुका है। इनके द्वारा कुटाई के बाद चावल एफसीआइ में उतारा भी जा रहा है। शेष चार राइस मिलर भी जल्द कुटाई शुरू कर देंगे, उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक विवेक यादव सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment