आजमगढ़ 21 दिसम्बर 2017 -- बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों एवं अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है कि ठण्ड से निजात दिलाने के लिए देहाती एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन अलाव जलाया जाय और उसकी सचित्र सूचना तुरन्त दी जाय। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त देहाती क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए निकायों के अध्यक्ष एवं अधि0 अधिकारियों से कहा है कि वे निकायों में निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरा एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जालाये जाने की फोटा सहित दैनिक सूचना देहाती क्षेत्रों के लिए आपदा लिपिक एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए प्रोटोकाल लिपिक कलेक्ट्रट को उपलब्ध करायी जाय जो प्रतिदिन प्रातः 10.00 उनके अवलोकनार्थ प्रस्तुत होगी। ठण्ड से बचाव के लिए किए जा रहे उपायो की मानिटंरिग जिलाधिकारी द्वारा स्वंय की जा रही है। और इस कार्य में ग्राम स्तर या निकाय स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment