.

बेरोजगार छात्र/छात्राएं कौशल विकास मिशन योजना में पंजीकरण करा लाभ उठायें -डीएम

आजमगढ़ 26 दिसम्बर 2017 -- उ0प्र0 कौशल विकास मिशन स्थापना पखवारा के उपलक्ष्य में आयोजित ओरियेन्टेशन कार्यक्रम शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कौशल विकास मिशन सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। यह कार्यक्रम कौशल विकास मिशन के स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि बेरोजगार छात्र/छात्राएं इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठाये। उन्होने समन्वयक कौशल विकास मिशन मनिराम को निर्देशित करते हुए कहा इस योजना का प्रसार प्रसार कराना सुनिश्चित करें जिससे छात्र/छात्राएं इस योजना के प्रति जागरूक हो सकें। इस अवसर पर डा0 वाईएम सलमानी, पूर्व प्रचार्य दीनानाथ, प्रशिक्षक, अध्यापक सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment