सरायमीर :आजमगढ़ : सरायमीर थाना प्रांगण में बुधवार को सायंकाल 5 बजे जिलाधिकारी चन्दभूषण सिंह व एसएसपी आजमगढ़ अजय कुमार साहनी ने नगर निकाय चुनाव के मद्येनज़र एक अहम बैठक की जिसमें सरायमीर, फूलपुर, माहुल, निज़ामाबाद, अतरौलिया नगर पंचायत के ईओ व निजामाबाद, फूलपुर, पवई सहित थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष व सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारी व परगनाधिकारी निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला व फूलपुर एसडीएम अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिले के जिलाधिकारी व कप्तान ने सभी नगर पंचायतों के वार्डों व बूथ सेन्टरों के बारे में विस्तृत चर्चा की और शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने की रणनीति पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिये और इतना ही नहीं थानाध्यक्षों द्वारा चुनाव सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की ।
Blogger Comment
Facebook Comment