.

पुलिस मुठभेड़ मे 20 हज़ार का ईनामी बदमाश गुल्लू यादव घायल, साथी की तलाश


दिनदहाड़े स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आजमगढ़ की हत्या कर आया था चर्चा में 
फरार साथी बदमाश गोरख मौर्या की पुलिस कर रही तलाश 
एक पिस्टल , दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद 
आजमगढ़: नवंबर माह का पहला सूरज उगने के ठीक पहले आजमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ दिए। बुधवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली की भारी मात्रा मे शराब की खेप आने वाली है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय कुमार साहनी के निर्देश पर जनपद के सभी थानाक्षेत्रो मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष सिधारी नागेश उपाध्याय द्वारा भदुली बाजार थाना क्षेत्र सिधारी में सघन चेकिंग किया जा रहा था। भोर में 04ः30 बजे के करीब भदुली बाजार मे एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनको रोकने का प्रयास किया गया, तो वह पुलिस बल पर फायर कर भागने लगे तत्काल पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया। जिसमें एक बदमाश जगधारी यादव उर्फ गुल्लू पुत्र रामहित यादव, निवासी-कोलधाट, थाना-कोतवाली, आजमगढ़ उम्र-45 वर्ष को दो गोली लगी जिससे घायल होकर गिर गया तथा एक अपराधी मोटरसाइकिल सहित भागने मे सफल रहा। पकडे गये अभियुक्त पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर , दो जिंदा कारतूस .32 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ पर बताया कि हम लोग आज एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए आये थे। मेरा साथी गोरख मौर्या पुत्र अजय कान्त मौर्या, निवासी-बड़ी हरैया , थाना-कोतवाली, आजमगढ़ मेरे साथ था। घायल अभियुक्त जगधारी यादव उपरोक्त थाना-सिधारी के मु.अ.सं. 263/17 धारा 392 भादवि का वांछित व 20 हजार रूपये का इनामिया है। इसके द्वारा कुछ वर्ष पूर्व मे दिनदहाड़े स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आजमगढ़ की हत्या कर गयी थी। घायल अभियुक्त को तत्काल सदर अस्पताल आजमगढ़ ले जाया गया जहा से उसे BHU वाराणसी को रिफर कर दिया गया तथा फरार अभियुक्त की तलाश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*

01. जगधारी यादव उर्फ गुल्लू पुत्र रामहित यादव, निवासी-कोलधाट, थाना-कोतवाली, आजमगढ़।
*बरामदगी*
01. 01 अदद पिस्टल 32 बोर
02. 01 खोखा कारतूस 32 बोर
03. 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर
*पंजीकृत अभियोग*
01. मु.अ.सं. 321/17 धारा 307 भा.द.वि., थाना-सिधारी, आजमगढ़।
02. मु.अ.सं. 322/17 धारा 3/25 आर्मस एक्ट, थाना-सिधारी, आजमगढ़।
*अपराधिक इतिहास*
01. मु.अ.सं. 263/17 धारा 392 भा.द.वि., थाना-सिधारी, आजमगढ़।
पुलिस मुठभेंड में शामिल टीम
01. श्री योगेन्द्र  बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह
02. श्री नागेश उपाध्याय थानाध्यक्ष सिधारी मय हमराह

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment