.

देवगांव : जमीन के विवाद में मारपीट के साथ चली गोली,दो घायल

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अगेहता गांव में बुधवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर चली गोली में एक 23 वर्षीय युवक अखिलेश यादव पुत्र रमेश यादव के दाहिने हाथ में गोली लग गयी तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके छोटे भाई 20 वर्षीय निलेश यादव को दूसरे पक्ष के लोगों ने ईट.पत्थर व लाठी.डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां से निलेश को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। जबकि अखिलेश यादव को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अगेहता गांव में वर्ष 1997/98 से रमेश यादव व रविंद्र यादव पूर्व प्रधान के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। यह विवाद बुधवार की रात उग्र रूप धारण कर गया तथा दोनों पक्ष आमने.सामने आ कर गाली गलौज और मारपीट के लिए उतारू हो गए। देखते ही देखते वहां ईंट पत्थर के साथ गोली भी चल गयी । इस गोलीबारी में रमेश यादव का पुत्र अखिलेश को दाहिने हाथ में गोली लग गई और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जबकि उसके छोटे भाई निलेश को दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे व ईंट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। अगर रमेश के परिजनों की मानें तो यह विवाद बहुत पुराना चला आ रहा है। रमेश के पुत्र निलेश यादव व रमेश की पत्नी गीता देवी ने बताया कि इस इस जमीनी विवाद के चलते पूर्व में रमेश के पिता स्व.कन्हैयालाल यादव की हत्या कर दी गई थी। इस सबंध में सुबह देवगांव कोतवाली पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही थी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment