.

.

.

.
.

कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मिल अपनी समस्या बताई

आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला सचिव संगीता चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
एसपी को सौंपे गये चार सूत्रीय ज्ञापन में आरोप लगाया कि एसओ मुबाकरपुर द्वारा आय दिन पीड़ितों के साथ अभद्रता की जा रही है वहीं भू माफियाओं एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के प्रति नरमीं बरती जा रही है। आय दिन पीड़ित महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है, यहीं नहीं सेना में कार्यरत् फौजियों के परिजनों के साथ भी दृर्व्यवहार करने का मामला सामने आ रहा है। कहा गया की एसओ मुबारकपुर के कार्यप्रणाली से मुबारकपुरवासी बेहद परेशान व नाराज है। इसलिए उक्त थानाध्यक्ष को तत्काल वहां से हटाने की मांग की गयी। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा, जवाहिर, राजेश सिंह पटेल, शरद कुमार राय, दिनेश चौहान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment