.

.

.

.
.

जी0डी0 ग्लोबल स्कूल: पाॅक्सो एक्ट जागरूकता कार्यशाला हुई आयोजित


आजमगढ़। आज दिनांक 29 अक्टूबर 2017 दिन रविवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में ‘अवेयरनेस ऑफ पाॅक्सो एक्ट‘ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें तरुण वर्ग के विद्यार्थियों के अभिभावको के साथ ‘अवेयरनेस ऑफ पाॅक्सो‘ विषय पर चर्चा की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक एवं निदेशिका ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यशाला के प्रशिक्षक के साथ दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला के प्रशिक्षक, डी0पी0एस0 स्कूल वाराणसी के प्रधानाचार्य एवं सी0बी0एस0ई0 पैनल के सदस्य माननीय श्री मुकेश शेलट ने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ आज के इस वैश्विक परिवेश में सामंजस्य स्थापित करने के नए-नए तरीकों पर चर्चा परिचर्चा की । उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपने बच्चों को आज के संवेदनशील वातावरण में अच्छे -बुरे स्पर्शाे का ज्ञान करायें तथा अपने बच्चों को आज के आधुनिक परिवेश में परंपरावादी सोच एवं तकनीकी से इतर रखते हुए आधुनिक तकनीकियों एवं नए-नए तरीकों से परिचय कराएं। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और कहा कि यह अभिभावकों एवं विद्यालय तथा आजमगढ़ जिले के लिए गौरव का विषय है कि इस प्रकार की कार्यशाला शहर में पहली बार आयोजित की गई । उन्होंने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ आपके बच्चों के भविष्य के लिए बहुत हितप्रद है । समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटीबद्ध है। यह कार्यशाला उसी का एक आयाम है ।
विद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगंतुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के इस अवसर पर विद्यालय की सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment