.

.

.

.
.

सीडीपीओ के निरीक्षण में बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं का मानदेय रुका

तहबरपुर :आजमगढ : बाल विकास परियोजना अधिकारी ने शनिवार को वजन दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान 210 केंद्र बंद पाए गए। इस दौरान बंद पाए गए आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने के साथ ही सेवा समाप्ति की संस्तुति की है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वजन दिवस व शबरी संकल्प योजना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन के चलते 24 अक्टूबर को फ्लाप रहा। शून्य से पांच साल के बच्चों का वजन कर लाल, पीला, हरा व शवरी संकल्प योजना के तहत शून्य से तीन वर्ष के कुपोषित बच्चों की पहचान करना है। दूसरा चरण 27 अक्टूबर को था। अधिकारियों के लाख हिदायत के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन की राह पर डटी रही। सीडीपीओ मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को शिवराजपुर, ओहनी, जमालपुर, काजी नयापुरा, एकमा बैरमपुर, विशौली, जानकीपुर, भोरा सहित 210 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले जबकि सोफीपुर चकमजनू मंझारी भिलौली सहित 16 केंद्र खुले पाए गए। तहबरपुर में कुल 226 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। केंद्र बंद होने से खफा बाल सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का अग्रिम आदेश तक मानदेय रोकने व सेवा समाप्ति की संस्तुति कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखा है। श्री सिंह ने कहा कि कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं है। सीडीपीओ के इस कदम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment