.

.

.

.
.

सरकारी भूमि/गांव सभा भूमि पर अभिलेखों में भारी हेराफेरी,डीएम ने गठित की जांच टीम

आजमगढ़ 27 सितम्बर 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि/गांव सभा भूमि पर अभिलेखों में प्रविष्टियां कर भारी मात्रा में हेरा-फेरी करके ग्राम सभा को क्षति पहुंचायी जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम गम्भीरवन, मंगरावा रायपुर, रानीपुर रजमों, गुरेहथा, गहजी, सरायमोहन आदि ग्रामों में ऐसे प्रकरण संज्ञान में आया है कि सरकारी भूमि पर फर्जी ढ़ग से अमलदरामद कर लिया गया है, जिसे जांचोपरान्त लगभग 1000 एकड़ ग्राम सभा भूमि से फर्जी प्रविष्टियों निरस्त कर उसे ग्राम सभा में निहित कर दिया गया।  उन्होने बताया कि उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 1359फ0 के पूर्व राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि की स्थिति तथा 1359 फ0 के बाद उसमें हुई प्रविष्टि तथा की गयी प्रविष्टियों की जांच हेतु जिला स्तर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, आजमगढ़ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है, जिसमें बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल एवं राजस्व को सदस्य नामित करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी ग्रामों के राजस्व अभिलेखों का सत्यापन करके एक माह के अंदर अपनी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment