.

.

.

.
.

जागो युवा सेवा संस्थान का 'हर बुधवार गंदगी पर वार' अभियान जारी


आजमगढ़: नगर पालिका की उदासीनता को देख जागो युवा सेवा संस्थान ने अग्रसेन चौक स्थित महाकवि पंडित लक्ष्मीनारायण मिश्र की प्रतिमा व पार्क की सफाई कर अपने हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम को जारी रखा। जेवाईएसस के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि जेवाईएस के चंद महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई करना शुरू किया तो इसके बाद कई संगठन इसे हाथों हाथ लेकर इस मुहिम को तेज कर रहे हैं, जो स्वागत योग्य हैं लेकिन विडम्बना है कि नगर पालिका परिषद नगर के स्वच्छता के प्रति उतना ही उदासीन रवैय्या अख्तियार किया हुआ हैं। लेकिन हम सभी युवा अब किसी भी प्रतिमा को उपेक्षित नहीं होने देंगे बल्कि प्रत्येक प्रतिमाओं के संरक्षण हेतु पांच-पांच युवाओं को नियुक्त करेंगे जो उनकी सफाई के लिए सदैव तत्पर रहेगा। महाकवि पंडित लक्ष्मीनारायण मिश्र की प्रतिमा व पार्क की सफाई के बाद उसकी काया बेहद बदली बदली नजर आयी। जिससे आस-पास के लोगों बेहद उत्साहित दिखे। इस अवसर पर विवेक राय, प्रवीण सिंह, ऋषभ पाण्डेय, अटल सिंह, पवन सिंह, धर्मेन्द्र यादव, किशन, सौरभ सिंह रितेश सिंह, नंदलाल चौहान, पवन यादव, कुनाल वर्मा, रजत शर्मा, चद्रकांत उपाध्याय, ज्ञानेश तिवारी, रोहित लाल चौहान, आदि मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment