.

घटाव पर घाघरा,बिमारी का भय,बाढ़ चौकी तक सीमित है स्वास्थ्य विभाग



आजमगढ़ : सगड़ी क्षेत्र के देवाराचल में बहने वाली घाघरा नदी में लगातार घटाव जारी है डिघिया गेज पर नदी का जलस्तर खतरा बिंदु से नीचे चला गया है | बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है जिससे लोग  इन्फेक्शन, दर्द, बुखार और अन्य संक्रामक रोगों से ग्रसित हैं।  डॉक्टर बाढ़ चौकियों तक ही सीमित हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बाढ़ चौकियों तक आने में दिक्कत है क्योंकि नाव कम हो गयी है।  वही बूढ़े बुजुर्गों को खाट पर उठाकर लाना पड़ता है, बच्चों को भी किसी तरह गोद में उठाकर लोग 10 से 5 किलोमीटर पैदल बाढ़ चौकियों पर दवा लेने के लिए आते हैं। बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष रोग से ग्रसित होने के कारण दीवार चौकियों पर आकर दवा नहीं ले पाते हैं।  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बाढ़ चौकियों से कुछ तो आते हैं कुछ गायब रहते हैं जो आते हैं वह किसी गांव में नहीं जा रहे हैं दिनभर बार चौकियों पर ही बैठे रहते हैं या तो 2:00 बजे के बाद चले जाते हैं इस्माइलपुर गांव निवासी रमेश चंद्र ,का कहना है कि बाढ़ का पानी हटने के बाद गांव में लोग अन्य संक्रामक बीमारियों से ग्रसित है लेकिन बाढ़ चौकी तक आने में असमर्थ हैं इसलिए किसी तरह दवा खरीद कर माँगा रहे हैं, इसी गांव के निवासी रामनवल का कहना है कि लोग बीमार तो है लेकिन बाढ़ चौकियों तक दूरी होने के कारण बुजुर्ग महिला एवं पुरुष बच्चे वह विकलांग किस्म के लोग नहीं आ पाते हैं जिससे दवा के लिए परेशानी हो रही है। गांव में अभी तक ब्लीचिंग पाउडर का विभाग द्वारा छिड़काव नहीं कराया गया है जिससे संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। इस्माइलपुर गांव निवासी राजाराम यादव का कहना है कि गांव में क्लोरीन की गोली का वितरण नहीं हुआ है जिससे दूषित पानी पीने से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। बाढ़ का पानी भी जगह-जगह गड्ढे में एकत्रित होकर सड़ने से बदबू फैला रहा है। राजेश यादव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग बाढ़ चौकियों तक ही सीमित है जिससे बीमार लोगों को दवा नहीं हो पा रही है असंक्रामक रोग तेजी से फैल रहे है लोग नजदीक के प्राइवेट डॉक्टरों से दवा खरीद कर इलाज कर रहे हैं या तो रौनापार बाजार जाकर प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं सरकार के पास बच्चों के लिए पर्याप्त दवा भी नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment