.

.

.

.
.

अब्दुल्लाह शेख 'पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद' की आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष मनोनीत

आज़मगढ़: पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद जो पत्रकार अधिकार और हितों की सुरक्षा के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य करने वाली संस्था है। संस्था को मजबूत करने और पत्रकार अधिकार सुरक्षा एवं हितों को बेहतर करने की दिशा में अब्दुल्लाह शेख बम्हौरी को आजमगढ़ जनपद इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उक्त आशय की जानकारी पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमरूद्दीन सिद्दीकी ने पत्र के माध्यम से दी है। श्री अब्दुल्लाह के मनोनयन की खबर जैसे पत्रकारों को लगी लोगों में खुशी और संतोष का महौल देखने को मिला। पत्रकार बन्धुओं ने अब्दुल्लाह शेख बम्हौरी को शुभकामनाएं और बंधाई देते हुये उनसे पत्रकार अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में बेहत कार्य करने की आशा व्यक्त की है। बातचीत के दौरान अब्दुल्लाह शेख बम्हौरी ने बताया कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संस्था को मजबूत करने और पत्रकार अधिकारों की सुरक्षा एवं हितों के लिए कार्य करूंगा। जब भी मेरी आवश्यकता होगी तब तब मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करूंगा। बंधाई देने वालों में मुख्य रूप से संदीप उपाध्याय, स्वर्मिल चन्द्रा, विजय यादव देवव्रत, देवव्रत श्रीवास्तव, असलम जमाली, मैकश आजमी, उबैद, अनिल मिश्रा, जय प्रकाश निषाद, रामसिंह, विवेक गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, विनय खरवार, राजेश यादव, अम्बुज राय, राजू यादव दैनिक जागरण, दिनेश मौर्या (बब्लू) दैनिक जागरण, अभिमन्यु शर्मा दैनिक हिन्दुस्तान, बृजेश कुमार दैनिक हिन्दुस्तान, शमसा अहमद दैनिक हिन्दुस्तान, मास्टर नोमान अहमद अंसारी दैनिक अमर उजाला, अमरेश यादव दैनिक अमर उजाला, मौलाना रहमतुल्लाह मिस्बाही दैनिक इंकलाब, हाफिज गुलाम रसूल रिजवी दैनिक सहारा उर्दू, हाफिज अबुल फैज खलीली दैनिक सहारा उर्दू, मौलाना मुहम्मद जावेद चिश्ती दैनिक उर्दू वारिसे अवध, कलीम आजमी स्वतन्त्र भारत, विनोद कुमार सिंह स्वतन्त्र भारत, तहजीब अनवर अंसारी ब्यूरो चीफ मासिक हिन्दी सेक्यूलर विचार, बुनकर नेता गुफरान अहमद, अजीज अहमद अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment