आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर काजी के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुॅच कर कटिया विद्युत् कनेक्शन से हो रही परेशानी से जिलाधिकारी को अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण कान्ता राजभर ने बताया कि उसकी जमीन में बिजली का खम्भा लगा है । निकटवर्ती ग्राम मरगूबपुर की हरिजन बस्ती में राजीव गॉधी विद्युतीकरण योजना के तहत घर-घर विद्युत कनेक्शन है परन्तु हरिजन बस्ती के लोग अपने खम्भे की जगह रायपुर काजी ग्राम के खम्भे से कटिया लगाकर बिजली को उपभोग कर रहे है । मना करने पर आमादा फौजदारी हो जाते है और इसी कारण कई बार झगड़ा आदि हो चुका है । ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन हरिजन बस्ती के सारे कनेक्शन उनके गांव के खम्भे से देने तथा कटिया कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही करें । इस मौके पर इसरावती देवी, मीरा देवी,प्यारेलाल,रघुवंशी रमेश आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment