आजमगढ़ 29 अगस्त 2017 -- स्कूल चलों अभियान कार्यक्रम एवं रैली का शुभारम्भ मुुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं के नामांकन से लेकर वर्ष भर उन्हे विद्यालय भेजने का दायित्व का उनके माता-पिता का है। उन्होने प्राथमिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा प्रत्येक बच्चे के लिए आवश्यक है जिसके लिए उन्हें बेहतर माहौल तथा संसाधन उपलब्ध कराने का दायित्व उनके अभिभावकों का है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, यूनिफार्म, मध्यान्ह भोजन आदि के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के प्रसार के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। उन्होने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर स्कूल चलों अभियान कार्यक्रम एवं रैली 30 व 31 अगस्त को किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment