.

.

.

.
.

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय: ‘‘संकल्प से सिद्धि’’ विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन हुआ

आजमगढ़: क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा नगर के सिधारी स्थित महर्षि विद्या मंदिर, में मंगलवार को नये भारत का मंथन-संकल्प से सिद्धि विशयक विषेश जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला विकास अधिकारी, विजय कुमार ने लोगों को शपथ दिला कर किया।
इस दौरान डीडीओ श्री कुमार ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों को देश के विकास के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया है और आज हम सभी को न्यू इण्डिया के लिए संकल्पबद्ध होकर देष से भ्रश्टाचार, गरीबी, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, गंदगी को हटाकर नये भारत का निर्माण करना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा राय ने मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया कि वह नये भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देखे गये सपने को साकार करने के लिए संकल्प लेकर देश के निर्माण में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करें ताकि हमारा देश 2022 में विकसित देशों में शामिल हो जाये।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कहा कि आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है। 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन द्वारा पूरा देश संकल्पित हो गया था जिसके फलस्वरूप हमें पॉंच वर्श बाद ही देश में सदियों से चली आ रही अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिल गयी। उसी प्रकार आज प्रत्येक नागरिक को न्यू इण्डिया मूवमेण्ट (2017-2022) के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा ताकि हमारा देश 2022 में गरीबी, भुखमरी, गन्दगी, भ्रश्टाचार, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद से मुक्त हो सके और हमारा भारत देश एक नये युग में प्रवेष कर सकें।
इस दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के कमलेश यादव एवं पार्टी द्वारा देश भक्ति गीत गाकर नये भारत के निर्माण के लिए प्र्रेरित किया गया। विभाग द्वारा प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बीस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं चित्रकला प्रतियोगिता के दस विजेता प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में आस्था, विकास, आदित्य, अंषिका, प्रतीक, आषीश, आषुतोश, सौरभ, सत्यम, अजीत, नेहा, सृश्टि आदि लोग रहे। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकगण, सहित नगर के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment